अभी-अभी: CM योगी का ऐतिहासिक फैसला, हिंदुओं के बड़े त्योहारों पर मदरसों को भी देनी होगी छुट्टी

अभी-अभी: CM योगी का ऐतिहासिक फैसला, हिंदुओं के बड़े त्योहारों पर मदरसों को भी देनी होगी छुट्टी

Share This
New Delhi: UP के मदरसों में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान गाने और उसकी विडियोग्राफी कराने के फैसले के बाद योगी सरकार एक वार्षिक कैलेंडर के साथ आई है। बता दें कि इस कैलेंडर में अब यूपी मदरसों में भी हिंदुओं के बड़े त्योहारों में छुट्टियां मनाई जाएगी।



वहीं सरकार के इस फैसले के बाद मदरसे से जुड़े लोगों ने इस पर नाराजगी जताई है। बता दें कि अब तक यूपी में मदरसों में मुस्लिम त्योहारों के अलावा होली और आंबेडकर जयंती पर ही छुट्टी रखी जाती थी, लेकिन नए कैलेंडर में हिंदुओं के बड़े पर्व में भी छुट्टी की बात कही गई है। इन बड़े त्योहारों में महावीर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, रक्षाबंधन, महानवमी, दशहरा, दिवाली और क्रिसमस की भी छुट्टी रखी गई है।

बता दें कि 7 नई छुट्टियां जोड़ी गई हैं। वहीं ईद-उल-जुहा और मुहर्रम की 10 छुट्टियों को घटाकर 4 दिन कर दिया गया है। यूपी मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने इसपर सफाई देते हुए बताया, 'पहले मदरसों के विवेक के आधार पर 10 दिन की छुट्टियां थीं, लेकिन अब यह पूर्व निर्धारित है और इसमें कई महापुरुषों की जयंती पर भी छुट्टियां रखी गई हैं। छात्रों के लिए इन लोगों के बारे में जानना भी जरूरी है।'

गुप्ता ने कहा कि, 'मदरसों में इन छुट्टियों का ऐलान अन्य स्कूलों के आधार पर किया गया है।' मदरसे के अधिकारियों ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में बताया वे सरकार के इस प्रस्ताव से खुश नहीं हैं। इस्लामिक मदरसा मॉडर्नाइजेशन टीचर्स असोसिएशन के प्रमुख ऐजाज अहमद ने कहा, 'मदरसे धार्मिक संस्था हैं। अन्य त्योहारों पर छुट्टियां बढ़ाने से हमें कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन हमारी 10 छुट्टियों को कम करना पूरी तरह गलत है।'

No comments:

Post a Comment

Pages